शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गदनपुर चैन में कोटेदार द्वारा त्याग पत्र दिए जाने के बाद कोटेदार का पद रिक्त चल रहा है, जबकि इस गांव का कोटा दूसरे गांव से संबद्ध कर दिया गया है। ग्रामीणों ने कोटा चयन की मांग की, लेकिन किसी कारण चयन टलता रहा। एक सप्ताह पूर्व पंचायत भवन के पास कोटेदार का चुनाव कराये जाने की प्रक्रिया की गई थी। अधिकारियों ने कोटेदार के चुनाव की प्रक्रिया को सम्पन्न कराये जाने की कोशिश की थी, लेकिन ग्राम प्रधान की मां की तबीयत खराब होने के कारण चुनाव स्थगित करा दिया गया था। जिस पर ग्रामीणों ने प्रधान व अधिकारियों पर आरोप लगाकर नाराजगी जतायी थी। ग्रामीणों ने अगला चुनाव बीडीओ को ज्ञापन देकर बोटिंग से कराने की मांग की थी। जिस पर २१ जून की तिथि तय होने पर बुधवार को कोटा चयन का चुनाव फिर टल गया। बताते है कि गांव में तीन सहायता समूह है जिसमें जय मां वैष्णो देवी जिसकी प्रत्याशी सोनी पत्नी शिवकुमार, दूसरा दुर्गा मां स्वयं सहायता समूह की प्रत्याशी अनीता पति राम चरण जबकि तीसरा जय हिंद सहायता समूह की प्रत्याशी पूनम पत्नी योगेंद्र प्रताप सिंह है। चुनाव अधिकारी ने कहा जब तक जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त नही होगा तब तक चयन प्रक्रिया बाधित बनी रहेगी। चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव 3 जुलाई को होगा।