किसान दिवस में मंडी सचिव के न पहुंचने पर निलंबन की कार्यवाही

किसानों ने गिनायी समस्यायें, डीएम ने जल निगम कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें मंडी सचिव के बिना बताये मुख्यालय से अनुपस्थित होने पर डीएम ने निलंबल के लिए नगर मजिस्टे्रट को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये।
बुधवार को आयोजित हुए किसान दिवस में कृषक वरजोर सिंह निवासी ग्राम झसी कमालगंज ने बताया कि भारत सरकार की हर घर जल योजना के तहत पिछले कई महीनों से गांव की गलियों में पाइप लाइन डाली गयी थी। कई महीनों से नालियां आज तक खुली पडी हुई है। ग्राम वासियों को दैनिक कार्यों एवं आने जाने हेतु भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हें सही कराये जाने की मांग की गयी। जिस पर डीएम ने सहायक अभियंता जल निगम को स्थलवार खोदी गई गलियों में कितने समय से यह समस्या लम्बित है इसका विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा सहायक अभियंता जल निगम के द्वारा ग्राम गुतासी में पाइप लाइन में पानी पश्चिम इलाके में आता है, लेकिन पूर्वी इलाके में पानी नहीं आता है। समय से जांच न किये जाने से समस्या बनी हुई, इस संबंध में कार्मिक को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। हरिलाल राजपूत निवासी ग्राम मिलिकिया शमशाबाद ने बताया कि कुछ दिन पहले विद्युत चोरी का अभियान गांव में चला था। जिसमें लगभग 15 लोगों को पकड़ा गया था। जिसमें 4 गरीब लोगों पर जुर्माना लगा दिया गया और बकाया को छोड़ दिया गया। नेकपुर चौरासी वार्ड 13 के किसान ने बताया कि वार्ड में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया करा दिया गया, लेकिन पात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है। जांच कराकर पात्रों को योजना का लाभ दिलाया जाये। अताईपुर कोहना के निवासियों ने आवारा पशुओं से छुटकरा दिलाये जाने की मांग की। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि पुष्टाहार की सामग्री आंगवाड़ी नहीं बांटती है। कृषकों को बीज वितरण में अपने चेहतों को मिनीकिट इत्यादि उपब्लध करा दी जाती है, जबकि अन्य किसान इस लाभ से वंचित रह जाते है। कोआपरेटिव सोसाइटी के सचिव द्वारा समिति के सदस्य किसानों से राशि लेकर उन्हे रसीद न देकर कृषकों से दोबारा वूसली कराये जाने की बात किसानों ने कही। इस संबंध में डीएम ने सहायक निबंधक को धारा-65 में जांच के निर्देश दिये। ग्राम कनासी नवाबगंज के कृषक ने बताया कि उनका धनराशि 1.5 लाख रुपये मेरापुर थाने का एक अडतिया लेकर फरार हो गया, कृषक ने उक्त धनराशि दिलाये जाने की मांग की। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *