आपसी सौहार्द व भाईचारा के साथ मिलजुलकर मनाए बकरीद का त्यौहार– डॉ प्रियंका बाजपेई
कन्नौज जनपद के कस्बा गुरसहायगंज से है जहां कोतवाली परिसर में बकरीद के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी सदर डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें उन्होंने कहा कि कुर्बानी के अवशेषों को इधर उधर ना डालें ना नालियों में ना बहे प्रतिबंधित पशुओं को आवारा ना छोड़े दोनों धर्मों के लोग बकरीद के पर्व को आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाएं अराजकता फैलाने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें वहीं उप जिलाधिकारी छिबरामऊ अशोक कुमार ने ईओ मीनू सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि नगर में सफाई व जलापूर्ति की व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए कुर्बानी वाले दिन सफाई कर्मियों की टीम लगाकर विशेष व्यवस्था की जाए इस मौके पर नायाव तहसीलदार शिखर मिश्रा, जिला प्रोविजनल अधिकारी इरा आर्या, कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, शहर काजी हाफिज जुम्मन, भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी, संतोष चतुर्वेदी, मोहम्मद नफीस, लिपिक आरपी सिंह, समधन चेयरमैन प्रतिनिधि अखलाक हुसैन सिद्दीकी सहित तमाम नागरिक मौजूद रहे।।