अब तक छोटे मोटे ऑपरेशन को अंजाम देने वाली यूपी एटीएस जल्द ही मुंबई हमले जैसे अप्रत्याशित हमलों से निपटने में सक्षम हथियारों और उपकरणों से लैस होगी. उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी बल यानी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के जवानों के हाथों में अब सेना की तरह अत्याधुनिक हथियार होंगे.स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली यूपी पुलिस की ये कमांडो यूनिट के लिए बेहद जोखिम भरे अभियानों के दौरान नए उन्नत हथियारों की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी.एटीएस जल्द ही रडार सिस्टम की खरीद करेगी, जो बंकर या किसी भी अज्ञात जगह छिपे दुश्मनों को खोज निकालेगी. ये रडार मोटी दीवारों के आसपास भी दुश्मन को ट्रैक कर लेगी. उसके पास लंबी दूरी तक सटीक निशाना साधने वाली स्नाइपर राइफलें होंगी, पंप एक्शन शॉटगन, रात में दिखने वाले नाइट विजन ड्रोन कैमरे, रात में काम करने वाले हथियार और थर्मल इमेजिंग स्नाइपर साइट होगी.