फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने छापामारी कर बीस लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपरण सहित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना कमालगंज पुलिस ने अपने हमराहों के साथ ग्राम रजीपुर में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की। इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सोनू पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम रजीपुर बताया। तलाश में उसके पास से 20 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।