फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। आरोपी पर 6 मुकदमे पहले से ही दर्ज है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे, निरीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह सोलंकी, व0उ0नि0 अवध नारायण पाण्डेय, उपनिरीक्षक विद्या सागर तिवारी ने अपने हमराहों के साथ मुखबिर की सूचना पर रात्रि 11:45 पर नेपाली ग्राउंड छोटा बंगशपुरा के पास से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार के ईनामी पप्पू उर्फ रामप्रसाद पुत्र नवल किशोर निवासी जंगबाज खां को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर एक थाना मऊदरवाजा व पांच मुकदमे शहर कोतवाली में दर्ज है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।