फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्युत विभाग के एसडीओ, जेई व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हैं युवक टूटे पड़े तार की चपेट में आने से मृत्यु हो जाने पर पीडि़त पिता ने विद्युत विभाग के एसडीओ, जेई व दो अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
थाना मेरापुर के ग्राम सिधौली निवासी डेम्पा पुत्र करीम खां ने न्यायालय में दायर की याचिका में दर्शाया कि मेरा 14 वर्ष पुत्र इस्माइल 26 मई को सुबह 11 बजे घर से सडक़ की तरफ जा रहा था। जहां 1 दिन पूर्व बिजली का तार टूट गया था जो पड़ा, था मेरा पुत्र उसकी चपेट में आ गया। टूटे पड़े तार में लाइन चालू होने के चलते विद्युत सप्लाई आ रही थी। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और मरणासन हो गया। घटना की जानकारी होते ही मैं व मीना, पप्पू आदि लोग वहां भागकर पहुंचे। लकड़ी के डंडे से तार किसी तरह हटाया और एंबुलेंस से अपने पुत्र को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद लेकर गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विद्युत तार टूटे होने की जानकारी पूरी तरह से जेई रंग लाल पाल, एसडीओ व दो अन्य कर्मचारियों को थी, लेकिन उसके बावजूद तार को नहीं जोड़ा और लाइन भी नहीं काटी। लाइन चालू होने के चलते उस में बिजली आ रही थी, जबकि विद्युत विभाग के सभी लोगों को यह बात मालूम थी कि कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, उसके बावजूद विद्युत तार नहीं जोड़ा गया। जिसके चलते मेरे पुत्र की मौत हो गई।