बंच केबिल फुकने से 500 घरों की बिजली गुल

बरसात के कारण 33 केवीए लाइन में फाल्ट होने से रात भर उपकेंद्र रहा ठप
कंपिल, समृद्धि न्यूज। नगर में बुधवार रात से गुल हुई बिजली गुरूवार शाम को चालू की गयी। कुछ ही देर में बंच केबिल फुंक गयी। इससे करीब 500 घरों को दूसरे दिन भी बिजली नसीब नहीं हो सकी। वहीं रात में भी अंधेरा पसरा रहा। गर्मी व उमस से लोग बेहाल हो गए। बुधवार को हुयी बरसात के कारण 33केवीए लाइन में फाल्ट होने से रात भर उपकेंद्र ठप रहा। गुरूवार को विद्युत कर्मियों ने पेट्रोलिंग के बाद फाल्ट सही कर शाम करीब चार बजे आपूर्ति शुरू की। दस मिनट बाद बिजली नहीं नगर के मोहल्ला मांझ गांव पूर्व में बंच केबिल जल गयी। इससे आधा कस्बा के 500 घरों में बिजली फिर गुल हो गयी। बिजली न मिलने से दूसरी रात में भी गलियों में अंधेरा पसरा रहा। वहीं पेयजल के लिए भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी में परेशान लोगों ने जेई को मामले की सूचना दी। शुक्रवार सुबह बंच केबिल बदलने का काम शुरू किया गया। जिसके कारण पूरे नगर की बिजली बारह घण्टे तक बाधित रही। शुक्रवार शाम तक कर्मचारियों ने नयी बंच केविल को डाल बिजली आपूर्ति शुरू की। अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि नगर की सभी खराब बंच केबिल को जल्द बदलकर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *