शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। ढाई घाट मेले में दुकान लगाये मोहल्ला शमशेर नगर निवासी नन्हे पुत्र कहरी लाल की पत्नी घर आये रिश्तेदारों का फायदा उठाकर अपने प्रेमी के साथ जेवर व नगदी लेकर फरार हो गयी। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें दर्शाया कि उसके मौसा पप्पू, साला आकाश, व रवि पुत्र पप्पू निवासी फतेहगढ़ उसकी दुकान पर आये थे। रिश्तेदारों के आने की भड़भड़ी व दुकानदारी का आपाधापी का फायदा उठाकर उसकी पत्नी माला हजारों की नगदी व जेवरत लेकर फरार हो गई।