चेहरा था जला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध अवस्था में युवक का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। युवक का चेहरा जला हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं परिजनों ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया।जानकारी के अनुसार थाना कादरी गेट क्षेत्र के गरमा नगला मसेनी निवासी 36 वर्षीय अरुण बाल्मीकि पुत्र रामचंद्र का शव लकूला के पैरामेडिकल कालेज के पास पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मृतक के पिता रामचन्द्र व भाई अजीत परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गये और अपने पुत्र के रुप में शिनाख्त की। सूचना पुलिस को दी गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि अरुण शुक्रवार की शाम ४ बजे घर से निकल गया था। देर रात तक वापस न लौटने पर काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। मृतक का चेहरा जला हुआ था। परिजनों ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।