सपा की बैठक में बूथ प्रभारियों का गठन शीघ्र पूरा करने के निर्देश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को देर शाम सदर विधानसभा के बूथ कमेटी व सेक्टर कमेटी के गठन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आये लोकसभा बूथ प्रभारी इनामुल हक कादरी व डॉ0 नबल किशोर शाक्य ने बूथ कमेटी व सेक्टर कमेटियों के गठन की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बूथ कमेटी प्रभारी व सेक्टर प्रभारियों से विचार लिये गये। कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत ने कहा ३६ सेक्टरों में ३९३ बूथों को बांटा गया है। जिसके लिए छह जोन बनाये गये हैं। छह जोन मेें सभी बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारी अपनी-अपनी कमेटी बनाकर दस दिन के अंदर देंगे। शनिवार तक लगभग ५० प्रतिशत बूथ कमेटियों व सेक्टर कमेटियों का गठन कर लिया गया है। इनामुल हक ने बूथ कमेटी को लेकर तर्क वितर्क करने वाले नेताओं की क्लास लगाते हुए कहा कि पार्टी में काम करो सम्मान मिलेगा। खाली बातों से कुछ नहीं होने वाला है। आगामी लोकसभा चुनाव पार्टी के प्रत्याशी को जिताना है। इसलिए बूथ लेबिल पर संगठन को मजबूत करें। लोकसभा बूथ प्रभारी डॉ0 नबल किशोर शाक्य ने कहा कि मन लगाकर पूरा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा। उनका ध्यान रखा जायेगा। इसलिए बूथ कमेटी गठन का कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा। जिला उपाध्यक्ष जहान सिंह लोधी, रमेशचंद्र कठेरिया व हरिओम दयाल ने भी पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने सभी का परिचय कराया। इस मौके पर सुलक्षणा सिंह, नीलम सिंह, पुष्पेंद्र यादव, जगदीश यादव, ईश्वर दयाल, अरविन्द कश्यप, अरविन्द बाथम, आकिल खां, शिवशंकर शर्मा, कमलेश शर्मा, रफी अंसारी मौजूद रहे। धन्यवाद जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव ने ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *