नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना समाधान दिवस में फरियादियों की एसडीएम तथा थानाध्यक्ष ने समस्याएं सुनीं तथा कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। थाना नवाबगंज aस्थित थाना प्रांगण पर शनिवार को एसडीएम यदुवंशी कुमार तथा थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने थाने पर आये फरियादियों की समस्यायें सुनीं। एसडीएम यदुवंश कुमार ने थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा के साथ कई टीमें बनाकर समस्याओं का निस्तारण करने के लिए भेजा। वहीं थाने के सामने पड़ी जगह पर सुशील कौशल तथा सत्यपाल जाटव के बीच चल रहे विवाद का मामला जब एसडीएम के सामने रखा गया तो पहले तो वहीं निस्तारण करने की कोशिश की गई लेकिन जब दोनों पक्ष बात मानने को तैयार नहीं हुए तो उन्होंने न्यायालय जाने की बात कही तथा अतितक्रमण कर कब्जा कर रहे सत्यपाल जाटव को थानाध्यक्ष तथा एसडीएम ने हिदायत देते हुए बताया कि जब तक मामले का न्यायालय द्वारा निस्तारण ना हो जाए तब तक किसी भी निर्माण कार्य को नहीं किया जाएगा। इस दौरान जमीन से संबंधित कई मामले आये।