कोटेदार ने कार्ड धारक को डांट कर भगाया, नही दिया राशन, उच्चाधिकारियों से हुई शिकायत…..

हैदरगढ बाराबंकी समद्धि न्यूज़। कोई भी गरीब भूखे पेट न सोये इसके लिये सरकार गरीबो को नि: शुल्क राशन मुहैया करवा रही है तो वही विकास क्षेत्र मे कोटदार कार्ड धारक को पूरा राशन न देकर राशन मे कटौती कर उनके हक पर डाका डाल रहे है। विरोध करने पर कार्ड धारक
के साथ अभद्रता करते हुए राशन न देकर उसे भगा दिया जाता है। ताजा मामला विकास खण्ड हैदरगढ के ग्राम पंचायत चकौरा का है । पूरे इच्छा मजरे चकौरा गाँव निवासी राधेश्याम पुत्र देवी प्रसाद ने उपजिलाधिकारी से की गयी शिकायत मे बताया है कि उसका पात्र ग्रहस्थी राशन कार्ड बना हुआ है कार्ड संख्या 217641022399 है। जिस पर सात युनिट दर्ज है विगत 30 जनवरी को अपना राशन लेने के लिये राशन की दुकान पर गया हुआ था जहां पर मौजूद कोटेदार राम अचल ने मशीन पर अंगूठा लगवा लिया इसके बाद 35 किलो राशन देने की बजाय 32 किलो राशन देने लगे
वही जब कम राशन देने पर तर्क किया और मामले की शिकायत अधिकारियो से करने की बात कही तो कोटेदार आग बबूला होते हुए अभद्रता करते हुए ऊपर तक खर्चा देना पडता है इसलिये पूरा राशन नही दे पायेगे जितना मिल रहा है ले लो अन्यथा तुम्हे जहां शिकायत करनी हो करो जाके यही नही राशन कार्ड कटवाने की धमकी देकर अपने दरवाजे से उसे भगा दिया। कोटदार की भ्रष्ट कार्यशैली से आहत होकर पीडित कार्ड धारक मामले
की शिकायत उपजिलाधिकारी हैदरगढ से की है। वही इस सम्बन्ध मे पूर्ति निरीक्षक हैदरगढ का कहना है की मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *