नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। गोद भराई तथा रुकाई की रस्में पूरी होने के बाद बारात जानी थी, तभी दूल्हा फरार हो गया, जबकि दुल्हन दूल्हे का इंताजर करती रही। पीडि़त पिता ने थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बरा केशव निवासी रामशरण पुत्र छोटेलाल जाटव ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 27 मार्च 2023 को उसने अपने पुत्र रंजीत की शादी की बात राजापुर थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर की मढैय़ा निवासी राजवीर की पुत्री रोशनी के साथ तय की थी। जिसमें 27 मार्च को ही गोद भराई तथा शादी की रुकाई की रस्में पूरी हो गई थी तथा 22 जून 2023 शादी की तारीख तय की गई। 22 जून 2023 को बारात जानी थी, तभी उनका पुत्र रंजीत दूल्हा घर से फरार हो गया और आज उसने फोन कर बताया कि शादी शादी में उसको इको कार दिलवाई जाए या फिर 5,00000/- रुपये की नगदी। यदि मांगें पूरी नहीं होगीं, तो वह शादी नहीं करेगा। तब उसने थाना पुलिस को अपनी समस्या लिखित तहरीर बताई। पुलिस जांच कर रही है।