पति द्वारा दूसरी शादी कर लेेने व मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने तथा महिला के साथ शारीरिक व मानसिक उत्पीडऩ कर मारपीट करने के मामले में पति सहित चार ससुरालियों के विरुद्ध एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार कस्बा मंजना रोड बरतल निवासी मरजीना बेगम पत्नी कमर अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उसकी शादी 23 जून 2009 को कमर अहमद के साथ हुई थी। तब से लगातार वह अपने पति कमर अहमद के साथ रह रही थी। उसकी एक १२ वर्षीय पुत्री निशा बानो है। दो वर्षों से पति व ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की खातिर शारीरिक व मानसिक उत्पीडऩ कर मारपीट करते है। सास ताने मारती है कि तेरे पिता ने शादी मात्र ५ लाख रुपये में की थी। मेरी हैसियत तुझसे बहुत ज्यादा है। 18 जून 2023 को सास, देवर, पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया तथा पति ने तमंचा दिखाकर कहा कि यदि तू दोबारा घर में आई तो तुझ को जान से मार देंगे। पीडि़ता पुलिस की शरण में गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। सूत्रों द्वारा जानकारी मिली कि उसके पति ने जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के गांव हमारी गौरी नवादा निवासी अंजुम बानो उर्फ बुशरा पुत्री इकबाल खान से शादी कर ली। तब पीडि़ता पुलिस अधीक्षक के पास गई घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति कमर अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद, देवर तौहीर अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद, सास रजिया पत्नी खुर्शीद निवासीगण मंझना रोड कस्बा नवाबगंज तथा सौतन तंजुम उर्फ बुसरा पुत्री इकबाल निवासी गौरी नवादा थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।