फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। टेंपों के टायर की हवा चेक कर रहे युवक को दबंग व उसकी मां ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। जिससे उसके काफी चोंटे आयी। चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये, जिन्होंने बचाया। इस दौरान आरोपी जानमाल की धमकी देकर भाग गये।जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेगढ़ के ग्वालटोली निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र हरिराम बाथम ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि २४ जून को वह हाथीखाना तिराहे पर अपने टेंपों में हवा चेक कर रहा था, तभी आकाश पुत्र मंगल निवासी हाथीखाना व उसकी मां रस्मी आयी और गाली-गलौज कर मारपीट कर करने लगे। आसपास के लोगों ने बचाया। आरोपीगण जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।