थाने-चौकी में ना सुनी जाये तो पीडि़त मुझे करें फोन: एसपी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में वार्ता के दौरान कहा कि थाना चौकी में यदि पीडि़त की बात न सुनी जाये वह सीधे मुझे फोन कर अपनी पीड़ा बता सकता है। पीडि़त किसी भी समय अपनी बात मुझसे कह सकता है। 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास कुमार ने प्रशिक्षण गोरखपुर में प्राप्त किया। इसके बाद अलीगढ़ और वाराणसी में भी तैनात रहे। शासन द्वारा किये ताबले के वक्त वह आगरा में 5 अगस्त 2021 से पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट थे। आगरा सिटी में भी रहे। मेरी प्रथम प्रथममिकता अपराध और अपराधी पर कंटरोल व भू-माफियओ पर कार्यवाही जारी रहेगी। साइवर क्राइम के माध्यम से हो रही घटनाओं को खत्म करने व गंैग के सदस्यों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जायेगा। शासन की जीरो टॉलरेंस नीति को सुचारु रूप से पालन कराया जायेगा। जनता के बीच पुलिस की अच्छी छवि बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी की पीड़ा थाने चौकी में सुनी जाये तो वह सरकारी नम्बर पर फोन कर या कार्यालय में मिलकर अपनी बात बता सकता है। ट्रॉफिक व्यवस्था को भी सुधारने के लिए कई तरीके से काम करने की बात कही और इसका असर थाना कादरीगेट के क्षेत्र फब्बारे पर दिखायी दिया। कप्तान का फरमान जारी होते ही नवाबगंज, मोहम्मदाबाद, कायमगंज जाने वाले उन टेंपों को पुलिस ने पकड़कर खड़ा करा लिया। जो अपने निर्धारित स्थान से सवारी न लेकर फब्बारे व बस अड्डे से सवारी भरने का काम कर रहे थे। जिनमें से कुछ वाहन ऐसे थे जिन पर ना तो नम्बर था।

इन्सेट जनपद को सब मिलकर बनाये गये नशा मुक्त: विकास कुमार

फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक ने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर जिले को नशा मुक्ति बनाने की शपथ दिलायी। पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड में अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सभी को जिले को नशे से मुक्त करने की शपथ दिलाते हुए अपील की कि हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाये। सबके सहयोग से जिले को नशा मुक्ति का दर्जा दिलाये। सभी के साथ सबसे बड़ा युवाओं का योगदान चाहिए, क्योंकि युवा पीड़ी ही इसकी चपेट में आ रही है। हम सब एकजुट होकर जनपद व समाज को नशा से मुक्त कराने का संकल्प लें।

पुलिस ऑफिस, फतेहगढ़-मोहम्मदाबाद कोतवाली का एसपी ने किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद/मोहम्मदाबाद। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली फतेहगढ़ का औचक निरीक्षण किया। अचानक एसपी के पहुंचने से हड़कंप मच गया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी ली। अभिलेखों व अपराध रजिस्टर को देखा। कोतवाली में चल रहे मेस के अलावा बड़ी संख्या में खड़ी बाइकों के संदर्भ में जानकारी की और कहा कि नियमानुसार जो भी कार्यवाही हो उसे पूरा कर इनकी नीलामी कराये। जिससे राजस्व की बढ़ोत्तरी होगी और जगह भी खाली हो जायेगी। इससे पूर्व उन्होंने पुलिस लाइन व पुराने पुलिस आफिस का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चान कोतवाली मोहम्मदाबाद का भी निरीक्षण किया। एसपी ने कोतवाली पहुंचकर हवालात को देखा तथा कहा कि हवालात में अधिक गर्मी ना हो इसके लिए कोई उचित व्यवस्था की जाए। उसके बाद कीचड़ से गुजरकर कोतवाली परिसर में पीछे भरे गंदे पानी के तालाब को देखा तथा जानकारी की। प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह से कहा कि जिन जिन घरों का पानी कोतवाली परिसर में आते हैं उन सभी घरों के पानी बंद कराए जाए तथा लेखपाल को बुलाकर थाने की जगह चिन्हित कर बाउंड्री वॉल कराने का एस्टीमेट दिया जाए। जिससे कि कोतवाली और भूमि दोनों सुरक्षित हो सके। मेस में गंदगी देख नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जहां खाना बनता है वहां इतनी गंदगी कैसे रखते हो। कोतवाली के मुख्य द्वार को बनवाये जाने का निर्देश दिया। महिला हेल्प डेस्क पर किसी के मौजूद न होने पर कोतवाल ने बताया कि जिस महिला कांस्टेबिल की ड्यूटी है वह कम्प्यूटर कक्ष में काम कर रही है। इसके बाद उन्होंने पैदल क्षेत्र मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था परखी और कहा कि जिन स्थानों पर अधिक दुर्घटनायें होती है वहां डिवाइडर बनवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी को पत्र लिखे। इस दौरान सीओ अरुण कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *