फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाचार पत्र विके्रता के पुत्र को दबंगों ने मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने 2 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पीडि़त का डॉक्टरी परीक्षण कराया। कोतवाली फतेहगढ़ निवासी दालमंडी विजय चौरसिया जो समाचार पत्र विक्रेता हैं। उनका पुत्र नितिन जोकि किराए पर ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। 26 जून को वह रिक्शा खड़ा करके अपने घर आ रहा था, तभी दबंग सहदेव पुत्र नरेश कुमार, नितिन कुमार पुत्र नामालूम निवासी फलमंडी जो नशे में धुत थे ने पकड़ लिया और बोले कि अपना रिक्शा ले आओ मुझे घुमाने ले चलो। मना कर देने पर दोनों ने मिलकर बेल्टों से मारा पीटा। जिससे उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडि़त ने थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी। पुलिस ने पीडि़त का लोहिया अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराकर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा 323, 324, 5०६ के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।