बाल विकास संस्थान के ग्रीष्मावकाश प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय बाल विकास संस्थान द्वारा महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मई-जून में आयोजित किये गये ग्रीष्मावकाश प्रशिक्षण शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से समापन हुआ। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय कुमार सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष डा0 विनीता मिश्रा, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत, अनूप अग्रवाल व भव्या अग्रवाल, आशीष मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार की इन कार्यशालाओं से व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है और जीवन को सम्पूर्णता से जीने का ज्ञान मिलता है। उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षणों के माध्यम से छात्रायें स्वरोजगार प्राप्त करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठा सकतीं हैं। प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने संस्थान के कार्यक्रमों की महत्ता बताते हुये कहा कि स्कूली शिक्षा व्यक्ति को सिर्फ रट्टू तोता बनाती है और वह इंसान के रूप में मात्र के मशीन बन कर रह जाता है। मगर संस्थान द्वारा संचालित गतिविधियों शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास का कार्य करतीं हैं। आशीष मिश्र ने संस्थान के संक्षिप्त इतिहास और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। इससे पूर्व शालू, लक्ष्मी, कोमल और करिश्मा ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर संगम सिंह, आराध्य, आकांक्षा, नैन्सी बाथम, सीता यादव, स्नेहा मिश्रा, खुशनुुमा, रुचि सिंह, शशि, रिचा तिवारी आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर शशि, आशीष बाथम, आराध्य मिश्र, खुशबू, प्रियंका, सीमोन, मनीषा तिवारी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *