फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका पार्क में सफाई कर्मचारियों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता शैलेंद्र ने की। बैठक का संचालन सर्वेश कुमार ने किया। बैठक में सफाई कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के संबंध में तथा पूर्व में कुछ लोगों के समायोजन किया गया। जिसमें बाल्मीकि समाज को प्रमोशन में बाल्मीकि समाज के साथ पालिका प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रही है। जनपद में हमारे नवनिर्वाचित सभासद सफाई कर्मचारियों के ऊपर दबाव बनाकर कार्य करने के लिए धमकाते है। नगर पालिका में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का ठेकेदार सब ठेकेदार द्वारा ईपीएफ कटौती की जा रही है वह कर्मचारियों के खाते में नहीं भेजी जा रही है, न ही इन कर्मचारियों का कोई भी भी लिखित ठेकेदार द्वारा जानकारी प्राप्त नहीं करायी जा रहीहै। जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा सफाई कर्मचारी का उत्पीडऩ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समय रहते सफाई कर्मचारियों की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो सफाई कर्मचारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर गिरीश बाल्मीकि, शैलेंद्र कुमार, अर्जुन, भैरव उर्फ दीपक, सत्यपाल, सर्वेश, नंदकिशोर आदि लोग मौजूद रहे।