शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। अपना दल (एस) के विधानसभा प्रभारी गौरव पाल ने चांदपुर स्थित ललित पटेल के आवास पर छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए तथा पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया। तीनों विधानसभाओं भोजपुर, अमृतपुर तथा फर्रुखाबाद के प्रभारी ने कहा कि अपना दल (एस) के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल जयंती पर अधिक से अधिक लोग जनपद से लखनऊ पहुंचें। उन्होंने कहा कि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन अनुप्रिया पटेल के आह्वान पर जनपद की तीनों विधान सभाओं की संयुक्त समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया तथा विधान सभावार जिम्मेदारियां सौंपी। वहीं उन्होंने छत्रपति साहूजी महाराज की जयंती पर कहा कि अपना दल (एस) पार्टी दलित और पिछड़ों की आवाज को बुलंद करने का कार्य करती है। साथ ही बहुजनों के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण लागू कर सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात करती है। इस दौरान अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर सौरभ गंगवार शीलू, विश्व प्रकाश चतुर्वेदी एडवोकेट, रिंकू गंगवार, आनंद गंगवार, अभिषेक, ललित पटेल, दुर्वेश, विपिन पाल सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।