फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज में समर कैंप कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी ने इंग्लिश ग्रामर के नियमों और उसका महत्व बताया और छात्राओं को अभ्यास करने के लिए कहा। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत पूनम शुक्ला ने छात्राओं को मानसिक योग्यता आधारित प्रश्न तथा वैदिक गणित के सूत्रों पर आधारित प्रश्नों का अभ्यास कराया। छात्राओं के लिए गणित विषय बहुत कठिन माना जाता है, लेकिन वैदिक गणित के द्वारा सरल तरीके से सवालों को हल करना समझाया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षिका राजकुमारी ने छात्राओं को उनके भविष्य में कैरियर चुनने से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में राधा वर्मा, कंचन नागर, शुभी दीक्षित, नैना, अंशिका कुशवाहा, आयुषी शर्मा मौजूद रहीं।