नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 द्रोपदी नगर ग्राम नहरोसा में आंगनबाड़ी कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा निहास भरवाने के लिए घटिया किस्म की ईंट मंगवायी गयी। जिसकी जानकारी वार्ड नंबर 2 के सभासद पवन कुमार सूर्यवंशी को हुई, तो उन्होंने ठेकेदार से ईट हटाने की बात कही, लेकिन ठेकेदार द्वारा उल्टे ही सभासद को धमका दिया गया। जिसकी जानकारी सभासद ने अपने साथी सभासदों को दी। जिस पर बुधवार को लगभग ११ सभासद नहरोसा पहुंचे और ठेकेदार को आड़े हाथों लिया। इसके बाद गांव की अन्य महिलाएं भी पहुंच गईं। जिन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद विरोध होते देख ठेकेदार ईट बदलवाने की बात कहकर सभासद से निवेदन करने लगा। इसी बीच नगर पंचायत अध्यक्ष एक चहेते व्यक्ति को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और नगला झब्बू सिंह के एक सभासद पुत्र से भिड़ गए। मामला मारपीट पर आ गया। अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला रफादफा कर दिया। सभासद पवन कुमार सूर्यवंशी ने बताया ठेकेदार द्वारा ईट बदलने की बात कही गयी है। उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया जाएगा। किसी भी दशा में उनके वार्ड में घटिया काम नहीं होगा।