प्रतिष्ठित उद्यमी ने आंतरिक सौंदर्यीकरण विकास को लेकर खोला खजाना।

अमिताभ श्रीवास्तव

अयोध्या।बुधवार को मण्डलायुक्त गौरव दयाल की प्रेरणा और सार्थक प्रयासों से नवनिर्मित श्री रामजन्म भूमि मन्दिर अयोध्या के विकास हेतु रामपथ,धर्म पथ तथा अन्य महत्वपूर्ण पथों पर प्रत्येक प्रवेश स्थानों हेतु बनाये जा रहे तोरण द्वारों के लिए यथा क्षमतानुसार स्वेच्छा से धनराशि दान करने की अपील की गयी थी जिसमें मण्डल के प्रतिष्ठित उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।
इसी क्रम में अमेठी जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजेश कुमार अग्रहरि सी०एम०डी० मे० राजेश मसाला अमेठी द्वारा मण्डलायुक्त कार्यालय में आकर एक तोरण द्वार हेतु अपने स्वयं की निधि से स्वेच्छानुसार दान देते हुए निर्माण कराने हेतु मण्डलायुक्त से मुलाकात की गई और इस पर आने वाले व्यय जिसकी लागत लगभग 2.50 करोड़ है,को स्वंय की धनराशि से स्वेच्छानुसार पूर्ण करने का वचन दिया गया।
मण्डलायुक्त श्री दयाल द्वारा इस अवसर पर श्री अग्रहरि को “राम मन्दिर का स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्रम और फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया तथा इस नेक और पुनीत कार्य हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर उद्योग विभाग के अधिकारी एच०पी०सिंह,संयुक्त आयुक्त उद्योग,अयोध्या मण्डल, अयोध्या जिन्होंने उद्यमियों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रोत्साहित किया,उपस्थित रहे। इसके साथ ही श्रीमती शिवानी सिंह उपायुक्त उद्योग बाराबंकी भी उपस्थित रहीं।उपरोक्त स्वागत समारोह के उपरान्त एलओसी निर्गत इकाईयों के द्वितीय चरण की बैठक की गयी जिसमें मे० नेचर पोलीप्लास्ट ग्राम दारापुर नवाबगंज बाराबंकी को 50 लाख,मे० गोयल एलाइड इण्डस्ट्रीज दारापुर नवाबगंज बाराबंकी को 28.25 लाख तथा मे० अंकुर ट्रेडर्स एण्ड मैन्युफैक्चरर्स कुर्सी रोड बाराबंकी को 3.65 लाख कैपिटल इन्ट्रेस्ट सब्सिडी मण्डलायुक्त/मण्डलीय स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *