कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज ब्लाक खंड में डीडीओ योगेंद्र पाठक के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें शिकायत रजिस्टर में शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर व नाम ना लिखे जाने पर बीडीओ आलोक आर्य व एडीओ आलोक दुबेे एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी एवं रजिस्टर में शिकायतकर्ता का नाम व मोबाइल नंबर लिखने का निदेंश दिया गया। वहीं ब्लाक खंड परिसर में नवनिर्माण स्वयं सहायता समूह के द्वारा चलाई जा रही महिला भोलेनाथ कैंटीन का उद्घाटन किया एवं महिला कैंटीन संचालक को शुभकामनाएं दीं। निरीक्षण मं बाकी सब ठीक पाया गया। डीडीओ ने कर्मचारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरुप कार्य करें। कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस मौके पर बीडीओ आलोक आर्य, एडीओ आलोक दूबे, वीएमएम प्रदीप कुमार, केपी सिंह आदि ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे।