गंगा को समर्पित गीतों से बंधा समां, उमड़ी भीड़….
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मिनी कुम्भ के रुप में चल रहे मेला रामनगरिया में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी के गीत गूंजे तो श्रोताओं से खचाखच भरे सांस्कृतिक पाण्डाल में भाव की धारा बह उठी। हर-हर गंगे के उद्घोषों के बीच मालिनी अवस्थी का मेला प्रशासन की ओर से भावभिना स्वागत किया गया। युवा कवि वैभव सोमवंशी के सुचारु संचालन और एडीएम सुभाष प्रजापति, मेला सचिव नगर मजिस्टे्रट दीपाली भार्गव व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में देर रात तक कार्यक्रम सफलता के शिखर को छूता रहा।
पिछले लगातार कई वर्षों से मालिनी अवस्थी गंगा के तट पर अपने लोकगीतों की गंगा को प्रभाहित करती रही है। वह प्रदेश के विशेष सचिव वरिष्ठ आईएसएस अधिकारी अवनीश अवस्थी की धर्मपत्नी है और लोक गायिकी के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके है। अपराकाशी के नाम से प्रसिद्ध नगरी में मालिनी अवस्थी के लोकगीतों की गूंज और उनके मिठे स्वर वर्ष भर लोगों के कानों में मिश्री घोलते रहते है। प्रतिवर्ष उनके कार्यक्रमों का इंतजार यहां गंगा तट पर रहता है। जब मालिनी अवस्थी पाण्डाल पर अपनी टीम के साथ पहुंची तो मेला प्रशासन ने उनका जोरदारी से स्वागत किया। भजनों और लोकगीतों के क्रम को कल्पवासियों, संत समाज व शहर से पहुंचे लोगों ने खूब सराहा। मेला सचिव नगर मजिस्टे्रट दीपाली भार्गव ने आये हुए लोगों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर विधायक सदर की पत्नी अनीता द्विवेदी, महेश पाल सिंह उपकारी, दिनेश प्रताप सिंह, जगपाल सिंह, भूपेन्द्र प्रताप, निहारिका पटेल, मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित, सोनू दीक्षित, अनुजा सोमवंशी, सहित बड़ी तादात में कल्पवासी मौजूद रहे।