फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नंदी संकल्प सेना की बैठक रेलवे रोड स्थित पाण्डेश्वर नाथ शिवालय मंदिर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता देवाधिदेव महादेव ने की। बैठक का उद्देश्य सावन माह के दौरान निकलने वाली विशाल सामूहिक कांवर यात्रा का आयोजन होना है। कांवर यात्रा का मार्ग निर्धारित रहेगा और भण्डारा-प्रसाद का वितरण रामानन्द बालिका इंटर कालेज में होगा। १६ जुलाई को सुबह ८ बजे मां गंगा के तट दुर्वासा आश्राम पांचाल घाट से कांवर यात्रा प्रारम्भ होगी। पांचाल घाट चौराहा से अमेठी, खानपुर, कादरीगेट, लाल दरवाजा, घुमना, चौक होते हुए पाण्डेश्वानाथ मंदिर पर जलाभिषेक सम्पन्न होगा। यात्रा के आयोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी तय की गई। नंदी सेना प्रमुख विक्रांत अवस्थी, नन्हे पंडित, विशाल दुबे, सौरभ दीक्षित व टिंकल यादव ने विचार रखे। इस मौके पर सौरभ शाक्य, चंचल शर्मा, विनीत, अंकित बाथम, रक्षपाल सिंह, रामवरन, राजू पाण्डेय, कुलदीप गुप्ता, विवेक राठौर, विनय शर्मा, धीरज पाण्डेय, नवल यादव मौजूद रहे।