फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कादरीगेट पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो वांछितों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में एक आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना कादरीगेट पुलिस आरोपियों की धरपकड़ अभियान चला रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित राजा पुत्र राधेश्याम निवासी रामलीला मैदान को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से चोरी का 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने वांछित अभियुक्त मोहम्मद शानू पुत्र मोहम्मद असलम निवासी सिकन्दरपुर गोला बाजार जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।