फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ के मामलेे में पुलिस अधीक्षक से फरियाद करने के बाद भी पीडि़ता कई दिन से थाने व एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही है, लेकिन अभी तक उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज के महरुपुर रावी निवासी नन्ही पत्नी पप्पी ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में दर्शाया कि भोला जो दबंग किस्म का है। जिसका मुकदमा चल रहा है। वह लड़की को मेरे घर जबरदस्ती छोडऩे आया। मैंने विरोध किया। इसी के चलते तीन दिन पूर्व दोपहर के समय 10-11 लड़के आ गये और मेरी पुत्रियों के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की। थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। बीते दिन पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने आयी तो इसी दौरान थाना कमालगंज के दरोगा प्रशांत आ गये और मुकदमा दर्ज करने का विश्वास दिलाकर थाने ले गये और पूरे बिठा कर रखा, लेकिन मेरी बात नहीं सुनी। पीडि़ता का कहना है कि पुलिस अधीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि तुम्हारा मुकदमा दर्ज होगा, लेकिन आज तीसरा दिन है, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।