फर्रुखाबाद समृद्धि न्यूज। सीपी इंटरनेशनल स्कूल में सहोदय स्कूल क्लस्टर की ओर से सीबीएसई के उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों एवं जिले के सभी सीबीएसई विद्यालयों को सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम ललित कुमार रीजनल ऑफिसर प्रयागराज सहित समस्त अतिथियों को सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल के स्काउट गाइड एवम कब बुलबुल के अंश कुमार शिव तिवारी युवराज सिंह अमित वर्मा यश कुमार केशव पाल आदि विद्यार्थियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ललित कुमार कपिल रीजनल ऑफिसर प्रयागराज, विशिष्ट अतिथि हेमा कलाकोटि जिला प्रशिक्षण समन्वयक, डॉ. रचित अग्रवाल सहोदय अध्यक्ष शाहजहांपुर, राजीव मोहन पांडे सिटी कोऑर्डिनेटर शाहजहांपुर, सी.पी. विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल, उप निर्देशिका अंजू राजे, प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद्र शर्मा, हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार, सीजू जॉर्ज अध्यक्ष सहोदय फर्रुखाबाद, डॉ अक्षय श्रीवास्तव सचिव सहोदय फर्रुखाबाद, दीपक शुक्ला कोषाध्यक्ष ने सामूहिक रूप से मां शारदे व गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवम पुष्पांजलि समर्पित करके किया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल डायरेक्टर डॉ. मिथिलेश अग्रवाल डिप्टी डायरेक्टर अंजू राजे एवं प्रधानाचार्य विनोद चंद शर्मा ने बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके किया।
. कौशिकी राजपूत आशीष दीक्षित अनुश्री ब्रिजांगना गोस्वामी इशिका पांडे आदि छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवम स्वागत गीत की प्रस्तुति दी ।
.. ईशान एवम मेधा ने देशभक्ति तथा मोटिवेशनल गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को तालियों की बौछार करने पर मजबूर कर दिया।
सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में छात्रों व विद्यालयों के लिए उत्साहवर्धक संदेश देते हुए बताया की छात्रों की शिक्षा के स्तर को सुधारना तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति निरंतर प्रयास करना मेरी प्राथमिकता है । साथ ही उन्होंने बताया कि छात्र के विकास में मुख्य रूप से चार स्तंभ कार्य करते हैं पहले माता-पिता दूसरे गुरुजन तीसरे मित्र और चौथे छात्र स्वयं इन चारों में से कोई भी अपने स्तर पर प्रयास करना छोड़ देता है तो वहीं छात्र का विकास रुक जाता है इसलिए केवल छात्र ही नहीं बल्कि माता-पिता गुरुजन और मित्रों को भी अध्ययन व्यवस्था से जुड़े रहना चाहिए तथा छात्र की समस्याओं पर नजर रखनी चाहिए।
हेमा कलाकोटि ने अभिनंदन उद्बोधन में छात्रों को अध्ययन के लिए प्रेरित किया।
शिक्षा के स्तर को सुधारने के बिंदुओं पर सहोदय समूह फर्रुखाबाद के पदाधिकारियों की संक्षिप्त वार्ता हुई।
विद्यालयों से आए हुए छात्रों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
डॉ. रचित अग्रवाल ने स्वागत किए।
मुख्य अतिथि ललित कुमार रीजनल ऑफिसर प्रयागराज विशिष्ट अतिथि हेमा कलाकोटि जिला प्रशिक्षक समन्वयक सीपी विद्यालय समूह के निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल उप निर्देशिका अंजू राजे, प्रधानाचार्य डॉ विनोदचंद्र शर्मा , डॉ सीजू जॉर्ज अध्यक्ष सहोदय फर्रुखाबाद , डॉ. अक्षय श्रीवास्तव सचिव सहोदय फर्रुखाबाद, दीपक शुक्ला कोषाध्यक्ष आदि ने जिले के 27 विद्यालयों के लगभग 60 छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। छात्रों को सम्मानित करने के साथ-साथ रीजनल ऑफिसर श्री ललित कुमार ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा छात्र देश का भविष्य है इस लिए इनकी प्रतिभाओं को पहचानना हम सबकी जिम्मेदारी है। साथ ही सीपी इंटरनेशनल स्कूल की व्यवस्थाओं व शिक्षकों की बार बार प्रशंसा की।
राजीव मोहन पांडे सिटी कोऑर्डिनेटर शाहजहांपुर ने छात्रों को अच्छे अंक लाने के उपलक्ष्य में बधाई दी।
सीपी विद्या निकेतन कायमगंज के प्रधानाचार्य आरके बाजपाई एवं उप प्रधानाचार्य मनोज तिवारी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ विनोद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।