नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खनन माफियाओं की करतूत के चलते पशु चराने गए दो बालकों की गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी। आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर त्योरी निवासी कुंवर पाल राजपूत का 10 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार जो कि कक्षा 5 का छात्र था। दूसरा पुत्र वरुण कुमार जोकि कक्षा 3 का छात्र था। रविवार सुबह लगभग ११ बजे घर से अपने खेतों की तरफ पशु चराने के लिए गए हुए थे। साथ में गांव के कई और बच्चे भी गए हुए थे, तभी वह खेल-खेल में गांव बीरपुर पेट्रोल पंप के निकट बने भट्टे के पास पानी भरे गड्ढे में घुस गये। उनको क्या मालूम था कि जो जमीन समतल दिखाई दे रही है उसमें इतने गहरे गड्ढे होंगे। वह गहरे गड्ढे में चले गए और लापता हो गए। तब साथ में आए और बच्चों ने चीख पुकार मचायी। जिससे आसपास खेतों में काम कर रहे किसान मौके की तरफ दौड़े। कुछ बच्चों ने बच्चों के परिजनों के घर जाकर सूचना दी। सूचना पाकर आनन-फानन में परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे और पानी में अपने बच्चों की खोज करने लगे। जिसमें तिलक सिंह राजपूत, अमरजीत तथा युवक अजीत गहरे गड्ढे में घुस गए और डूबे हुए बच्चों की तलाश करने लगे। गहराई अधिक होने के कारण अमरजीत गहरे गड्ढे में भी डूबने लगे। गांव वालों ने रस्सी गड्ढे में फेंकी। जिसको पकड़कर अमरजीत को खींचा गया। तिलक सिंह ने जैसे तैसे बच्चों को निकाला। परिजन तुरंत सीएचसी नवाबगंज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया। यह देख मां संगीता देवी, पिता कुंवर पाल तथा बहन शिल्पी दहाड़े ेमार कर रोने लगे। परिजन दोनों बच्चों के शवों को घर पर ले गए। सूचना परिजनों ने थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर हलका इंचार्ज विवेक कुमार राणा पुलिस बल के साथ पहुंचे। थोड़ी देर में कस्बा इंचार्ज नरेंद्र सिंह तथा सिरोली के इंचार्ज मुनीर खान भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल रामनरेश ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पाकर एसडीएम कायमगंज यदुवंश कुमार तथा नायब तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने बताया की पुलिस की सह पर भट्टा मालिक अवैध तरीके से खनन करवाते हैं। जिसकी कई बार शिकायत थाना पुलिस तथा जिला खनन अधिकारी से भी की गई, लेकिन जिला खनन अधिकारी यह कहकर टाल देते हैं की परमिशन लेकर आए हैं। वहीं ंजब खनन की शिकायत एसडीएम कायमगंज से ग्रामीणों ने की, तो उन्होंने बताया कि भ_ा स्वामियों को मानक के अनुसार परमिशन दी जाती है। अमानक के अनुसार परमिशन पाई जाती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने एक व्यक्ति को पानी में घुसाया और लग्गी डालकर पानी की नाप करायी, तो लग्गी छोटी पड़ गई, लेकिन गड्ढे की गहराई ज्यादा थी। एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि जिन्होंने मानक से ज्यादा खुदाई कराई है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद परिजनों की तहरीर पर दोनों शवों का पंचनामा भरवाया गया तथा शव पीएम हेतु भेजे गए।