चलती रोडवेज बस से यात्री सडक़ पर गिरा, मौत

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। रोडवेज बस में चढ़ते वक्त अचानक संतुलन बिगडऩ जाने से युवक सडक़ पर जा गिरा। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। १०८ एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त मोहम्मद आरिफ के रुप में हुई।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के मोहल्ला नई आबादी रसलगंज निवासी मोहम्मद आरिफ कायमगंज स्टेशन फाटक के उस पार अलीगंज रोड पर रोडवेज बस पर चढ़ा था। पीछे जगह न होने के कारण वह बस में आगे जा रहा था, तभी अल्लाहपुर मोड़ पर वह अपना संतुलन खो बैठा और आगे साइड का गेट खुला होने के कारण वह बस से नीचे जा गिरा और गंभीर घायल हो गया। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टर विपिन ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उसकी जेब मे निकले आधार कार्ड से हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और सूचना मृतक के परिजनों को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *