नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। लूट की सूचना पर पुलिस चकरघिन्नी बन गयी। वहीं अधिकारियों के फोन भी घनघनाने लगे। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, तो माला फाइनेंस से जुड़ा निकला। तब पुलिस ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव त्योरी सलेमपुर तथा वीरपुर के बीच में कल सुमित कुमार पुत्र राकेश कुमार अपनी बहन के यहां मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव देवरा मेहसोना थाना मेरापुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने अपने जीजा उपेंद्र के यहां आए हुए थे। वहां से उपेंद्र की बाइक से नवाबगंज कस्बे में बाजार करने के लिए आ रहे थे, तभी नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर के निकट फाइनेंसर कंपनी में काम कर रहे हैं कर्मचारी रंजीत कुमार ने फाइनेंस कंपनी का पैसा बकाया होने पर बाइक पकड़ ली। जिसकी सूचना सुमित कुमार ने अपने जीजा उपेंद्र कुमार व डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस पीआरबी 2660 के चालक एचसी जुबेर आलम अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की, तो मामला फाइनेंस कंपनी से जुड़ा हुआ निकला। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी रंजीत कुमार निवासी बलीपुर ने घटना का वीडियो भी साथ में बनाया था। तब जाकर झूठी सूचना देख पुलिस ने राहत की सांस ली, लेकिन पीआरबी की सूचना सुनकर उच्चाधिकारियों के भी फोन बजने लगे। जिस पर थाना पुलिस हरकत में आई और सभी को थाने पकड़ कर लायी। जहां पर दोनों पक्षों की बात सुनकर दोनों पक्षों को थाने में बैठाया गया तथा थानाध्यक्ष ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। खबर लिखे जाने तक दोनंों पक्ष थाने में बैठे थे, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों पर कोई कार्यवाही नहीं की थी।