फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जाम की समस्या से निजात पाने के लिए व्यापारियों के साथ बैठक कर लिंजीगंज मार्केट में ट्रक, बड़े वाहनों की एंट्री का समय निश्चित कराने के निर्देश दिए। शहर में पार्किंग बनाने हेतु जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।
चाइनीज मांझा की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक, डीआरडीए, जीएमडीआईसी से संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।