फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नारायण आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज में विद्यालय की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या मिथलेश अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विशिष्ठ अतिथ नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव एवं डीआईओएस डॉ0 आदर्श कुमार त्रिपाठी ने भाग लिया। प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही अन्य अतिथि गणों में अनीता द्विवेदी व विभिन्न इंटर कालेज की प्रधानाध्यापिकायें व प्रधानाचार्य ने भाग लिया।
विद्यालय के अध्यक्ष डा0 भानु दत्त शर्मा, प्रबन्धक विवेक मिश्रा एवं प्रधानाचार्या इन्दू मिश्रा ने शब्दों से स्वागत किया। प्राइमरी के छोटे छोटे बच्चों ने अतिथियों के लिये स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा गृहविज्ञान एवं विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। सास्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत भारम एक अनोखा राग भाव नृत्य द्वारा हुयी। जिसमें सिमरन, कुमकुम और स्नेहा ने प्रतिभाग किया। फिर बूँद-बूँद समूह नृत्य छात्राओं ने प्रस्तुत किया और समूह गान का भी आयोजन हुआ। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी समूह गान प्रस्तुत किया। साथ ही पूर्व छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति की गयी। देशभक्ति से सम्बन्धित भाव नृत्य में सिद्धि, रिद्धि, आभ्या, काव्या, काशवी, सोनी और अनन्या एवं मुस्कान छात्रायें प्रस्तुती दी।
डा0 मनोरमा मिश्रा ने स्वर्गीय सतीश चन्द्र स्मृति पुरस्कार, मीना जलोटा पूर्व प्रधानाचार्या ने पारूल जलोटा स्मृति पुरस्कार एवं विद्यालय में जूनियर वर्ग, सीनियर वर्गए, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट कक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। साथ ही प्रीति चतुर्वेदी पूर्व छात्रा ने स्व0 शांति श्रोत्रिय स्मृति पुरस्कार और सरला मिश्रा पूर्व प्रधानाचार्या ने स्व0 विद्याप्रकाश स्मृति पुरस्कार एवं वन्दना मिश्रा पूर्व अध्यापिका ने स्व0 बाबूराम स्मृति पुरस्कार हिन्दी और संस्कृत के अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को वितरित किये। मंच संचालन का संचालन शिक्षाशास्त्र की प्रवक्ता प्रीति व छात्राओं ने किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणों ने विद्यालय की शताब्दी विशेशांक पत्रिका आर्या का भी विमोचन किय। मिथलेश अग्रवाल ने एनएकेपी इण्टर कॉलेज को बालिकाओं की शिक्षा के लिये आदर्श विद्यालय बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या इन्दु मिश्रा ने विद्यालय की आख्या सभी के समक्ष प्रस्तुत की। सभी अतिथिगणों ने प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्या सहित समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा, संतोष कुमार त्रिपाठी, सुमन त्रिपाठी, ऐस्तर रोज दयाल, सुमति खन्ना व विद्यालय की शिक्षिकायें एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।