शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। भले ही प्रदेश सरकार ने ट्रैक्टर ट्राली पर सवारियां बैठाने पर रोक लगा दी हो, लेकिन इसके बावजूद यहां शासन का फरमान बेसर दिखायी दे रहा है। श्रद्वालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली थाने का सामने से गुजरते देखी गयी। मालूम रहे उत्तर प्रदेश सरकार ने आए दिन हो रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रालियों के पलटने की दुर्घटनाओं को देखते हुए श्रद्धालुओ से भरी ट्रैक्टर ट्राली की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। वाहन स्वामियों को चेतावनी देकर कार्यवाही का फरमान भी सुना दिया गया। इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां शमशाबाद थाने के सामने फर्राटा भर रही हैं। आए दिन ट्रैक्टर ट्राली सवार श्रद्धालुओं को ढाईघाट की ओर आते जाते देखे जा रहे हैं। बताते हैं मथुरा में विगत दिनों पूर्व एक दुर्घटना में एक ट्रैक्टर ट्राली जो श्रद्धालुओं को लेकर मथुरा गोवर्धन से परिक्रमा के बाद वापस लौट रही थी। रिफायनरी के निकट अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली खंड में पलट गई थी। इस दुर्घटना में आधा दर्जन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। सबसे बड़ी बात है आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर न तो पुलिस प्रशासन संज्ञान में ले रहा है न ही ट्रैक्टर ट्राली संचालक संज्ञान में ले रहे हैं। मंगलवार भी ट्रैक्टर ट्राली के सहारे श्रद्धालुओं को फर्राटा भरते हुए देखा गया। बताया गया है शमशाबाद थाना क्षेत्र के ही एक गांव से कथा भागवत का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद दो ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार श्रद्धालु डीजे के सहारे ढाईघाट शमशाबाद गंगा नदी की ओर जाते हुए देखे गए। सबसे बड़ी बात यह है जिस वक्त श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रालिया थाने के सामने से गुजर रही थी अंदर पुलिस कर्मी नजारा देख रहे थे।