गलत विवरण भरने पर कक्षाध्यापक के साथ प्रधानाचार्य भी होंगे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालय में कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों के अग्रिम पंजीकरण ५० रुपये प्रति चालान की दर से परिषद की बेव साइड पर 25 अगस्त तक किये जा सकते है। साथ ही विद्यालयों के प्रधानाचार्य पंजीकरण की सूचना एवं विवरण परिषद की बेवसाइड पर 25 अगस्त की मध्य रात्रि तक अपलोड करके भेजेंगे। डीआईओएस एवं कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 9 एवं 11 की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण आवेदन परिषद की बेवसाइड यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन पर ऑनलाइन अपलोड किये जायेगे। कक्षा 9 एवं 11 के विद्याथिर्यों के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रु0प्रति छत्र की दर से कोषागार में चालान के माध्यम से जमा करने तथा पंजीकरण की सूचना एवं विवरण परिषद की बेवसाइड पर 25 अगस्त तक अपलोड किये जा सकेंगे। अपलोड विवरणों की जांच पांच सितम्बर तक होगी। इसमें मिली त्रुटि 20 सितम्बर की मध्य रात्रि तक सुधारी जा सकती है। इसमें विशेष रुप से नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, चयनित विषय आदि का विवरण सजगता से किये जाने के निर्देश दिये गये है। किसी भी त्रुटि के लिए संबंधित कक्षा अध्यापक व प्रधानाचार्य दोषी माने जायेंगे। हाईस्कूल फेल छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 20 अगस्त तक कक्षा 11 में प्रवेश ले सकेंगे।