फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात गोदाम की दीवार काटकर डेढ़ लाख कीमत की भैंस व उसके बच्चे को चोरी कर ले गये। पीडि़त ने घटना की संबंध में थाने में तहरीर दी है।
कोतवाली कायमगंज के क्षेत्र डुंडी गढ़ी गिर्द निवासी आमिर खां पुत्र कैसर खां ने कस्बा चौकी प्रभारी को दी तहरीर में दर्शाया कि जिसका गोदाम पर से लगभग कुछ दूरी पर स्थित है। पीडि़त अपनी घरेलू भैंस की देख रेख गोदाम में करता है। 24 दिसम्बर की रात में कुछ अज्ञात चोरों ने गोदाम की दीवार काटकर भैंस व उसके बच्चे को चोरी कर ले गये। पीडि़त का कहना है कि उसकी भैंस की कीमत १ लाख ५० हजार रुपये थी। पीडि़त ने आसपास तलाश की व पूछताछ की लेकिन कोई पता नहीं चला। पीडि़त ने भैंस व उसके बच्चे की तलाश कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।