कमालगंज, समृद्धि न्यूज। स्कूल में किसी बात को लेकर रसोइयों में विवाद हो गया। जिससे एक रसोइया ने दूसरे का सिर फोड़ दिया। घटना की सूचना बीओ को दी गयी है। विकास खंड कमालगंज के ग्राम बीबीपुर स्थित कस्तूरबा विद्यालय में माहिन बेगम निवासी राजेपुर सराय मेंदा व कमलेश कुमारी रसोईया के पद पर तैनात है। शुक्रवार को दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि माहिन बेगम ने कमलेश कुमारी के सिर में चिमटा मार दिया। जिससे उसके सिर से खून आ गया। दोनों पक्ष बीएसए कार्यालय पहुंचे। जहाँ अधिकारियों के सामने अपना-अपना पक्ष रखा। डीसी बालिका शिक्षा नागेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले के बीओ से जाँच रिपोर्ट मांगी गयी है।