डीएम से लेकर एसपी से तक कर चुका है कि पीडि़त शिकायत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दबंग भाई-भाभी ने युवक के जेवरात हड़प लिये। जब पीडि़त अपने जेवरात मांगने गया तो दबंग दंपत्ति ने झूठा आरोप लगाकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त जब घर पहुंचा तो उक्त लोगों ने घर में आग लगा दी। पीडि़त ने घटना के संबंध में थाने से लेकर डीएम, एसपी को शिकायती पत्र दे चुका है, लेकिन अभी तक दबंग दंपत्ति के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद है और आये दिन धमकियां देते रहते है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र हुसैनपुर नौखण्डा निवासी राजेश पुत्र नरसी ने बताया कि भाई धनीराम व भाभी बिट्टी अपनी रिश्तेदारी में शादी में जा रहे थे। दोनों लोगों ने मुझे जेवरात मांगे, तब मैंने अपनी पत्नी के जेवरात पायल, सोने की बेसर, सोने के कुण्डल दे दिये। जब वह दोनों वापस आये तो मंैने अपने जेवरात मांगे तो उक्त लोग गाली-गलौज करने लगे, जब मैंने विरोध किया तो भाई धनीराम, पिता नरसी, चाचा रामनरेश ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त का आरोप है कि आरोपियों ने बच्चों के साथ भी मारपीट की और मेरे घर में आग लगा दी। आरोपी भाई ने मेरे हिस्से की जमीन भी पिता से लिखवा ली। घटना के संबंध में चौकी याकूतगंज में शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आरोपीगण जानमाल की धमकी भी दे रहे है। आरोपी बच्चों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकते है। इस संबंध में डीएम-एसपी से भी शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद है। पीडि़त का कहना है कि वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।