कमालगंज। थाना क्षेत्र के महरुपुर रावी में दोपहर तीन बजे लगभग एक दर्जेन दबंगो ने हमला बोल दिया।घर में घुसकर महिलाओं की इज्जत लूटने का प्रयास किया एवं तोड़फोड़ भी की।तमाम फोन होने के बावजूद भी मौके पर पुलिस नही पहुँच सकी।
थाना क्षेत्र के महरुपुर रावि निवासी नन्ही ने थाने में तहरीर देते हुए बताया की दोपहर तीन बजे उसके घर पर मुकेश पुत्र हरिबाबू अपनी पुत्री को छोड़ने उसके घर आए जिसका उन्होंने विरोध किया।जिसपर मुकेश अपने भाई भोला एवं सोनू पुत्र बाबा, कुंदन ,राजा, राहुल पुत्रगण राकेश,अमिताभ पुत्र छोटू, पूनम पत्नी अमिताभ, गुड्डी पत्नी राकेश,सोनम पत्नी राजीव सहित एक दर्जेन लोगो ने घर पर हमला बोल दिया।इतने लोगो को घर पर आता देख नन्ही की पुत्री ने पुलिस को फ़ोन किया 112 पर कॉल की ,थाने में फ़ोन किया,1076 पर कॉल की गई, यहाँ तक जब घर की बहन बेटियों की इज्जत पर आंच आने लगी तो कप्तान विकास कुमार को भी फोन कर दिया गया।परन्तु हद तो तब हो गयी जब इतने फ़ोन होने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुँची।खबर लिखे जाने तक तहरीर तो ले ली गई पर मुकदमा पंजीकृत नही किया गया था।