नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुठरी मंदिर पर लगे प्राचीन मेले में पुलिस व्यवस्था की खुली पोल उश समय खुल गयी, जब एक दर्जन से अधिक महिलाओं के कुंडल तथा अन्य गहने चोरों ने पार कर दिये। पीडि़त महिलायें थाने पहुंची तथा अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक पुठरी मंदिर पर प्राचीन काल से भव्य मेले का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें दूरदराज से लोग कांवड़ यात्रा लेकर जल चढ़ाने आते हैं। जिसमें आसपास के जनपदों से भी लोग पहुंचते हैं और भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है और जल चढ़ाने के लिए अफरा तफरी मचती है। इसी बीच गुरुवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव कमरिया रसूलपुर निवासी नन्ही देवी पत्नी अनिल कुमार अपने पुत्र अजय कुमार तथा पुत्रवधू सीता देवी के साथ जल चढ़ाने के लिए गई थीं। जैसे ही पीड़ता के बताए मुताबिक वह शिव दरबार में पहुंची और शिव की पूजा अर्चना करने के लिए झुकी, वैसे ही पीछे से उनके दोनों कानों में पहने कुंडल किसी ने नोच लिये। जिस पर वह चिल्लाने लगी और आरोपी भागने लगा। पीडि़ता भी उसके पीछे-पीछे भागने लगी। कई लोग भी दौड़ पड़े और आरोपी को पकड़ लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को कब्जे में ले लिया। वहीं मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव तकीपुर निवासी रेनू पत्नी राजवीर सिंह भी शिव मंदिर में जल चढ़ा रही थी, तभी उनका भी एक कुंडल किसी ने नोंच लिया और आरोपी मौके से फरार हो गया। वह भी रोती चिल्लाती थाने पहुंची। थाना पुलिस को अज्ञात के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। वहीं घमुइया रसूलपुर निवासी नन्हीं देवी का एक सोने का ताबीज भी अज्ञात चोरों ने भीड़ में उतार लिया। ऐसे ही कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला के कुंडल नोच लिये गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आज मेले में पुलिस की लापरवाही देखने को मिली।
खाकी रही तैनात, पुठरी मंदिर में एक दर्जन महिलाओं के उचक्कों ने पार किये कुंडल
