अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी है. आग लॉस एंजिल्स शहर के करीब पहुंच गई है. शहर के पैसिफिक पैलिसेड्स में जंगलों में फैलती आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसकी वजह से हजारों लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं इस भीषण आग में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई, वही कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
आग इतनी भयानक है कि इससे करीब 1,000 से ज्यादा इमारतें पूरी तरह से नष्ट हो गईं. पेसिफिक पेलिसेड्स इलाके में मंगलवार 7 जनवरी को स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे लगी जिसने अब खौफनाक रूप अख्तियार कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटों ने हजारों घरों को तबाह कर दिया हा. लोग जमा बचाने के लिए सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. लॉस एंजिल्स के अग्निशमन प्रमुख एंथनी मैरोन ने संवाददाताओं से कहा, “हमारी 5,000 एकड़ (2,000 हेक्टेयर) से अधिक भूमि जल चुकी है और आग बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि अनुमान है कि करीब 1000 हजार इमारतें नष्ट हो गई हैं.
आग की चपेट में हजारों घर
सोशल मीडिया पर भी इस खौफनाक आग के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें आग का की तेज लपटें दिखाई दे रही हैं. वहीं आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी भी पैलिसेड्स आग की स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका है. हालात और भी खराब होते जा रहे हैं. आग फैलने का कारण दक्षिणी कैलिफोर्निया की तेज हवाओं को बताया जा रहा है.
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा
खबर है कि करीब 20 एकड़ के दायरे में भड़की आग अब प्रशांत पैलिसेड्स इलाके के 1,262 एकड़ में फैल चुकी है. इसके बाद आसपास रहने वाले 30,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है. आग ने कई इमारतें कई इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया है. तूफानी हवाओं के कारण स्थिति और भी बदतर हो रही है, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. प्रशासन द्वारा लगातार राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
45 साल पुराना घर जल गया
क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस ने एक बयान जारी कर कहा कि पैसिफिक पैलिसेड्स पड़ोस में उनका 45 साल पुराना घर जल गया। क्रिस्टल्स ने कहा, “जेनिस और मैं 1979 से अपने घर में रह रहे हैं। हमने अपने बच्चों और नाती-नातिनों को यहीं पाला है। हमारे घर का हर कोना हमें बहुत प्यारा था। खूबसूरत यादें जिन्हें छीना नहीं जा सकता। बेशक हम दुखी हैं, लेकिन अपने बच्चों और दोस्तों के प्यार से हम इससे उबर जाएंगे।”