फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
थाना मऊदरवाजा उपनिरीक्षक सचिन सिंह चौधरी अपने हमराह का0 सचिन कुमार के साथ क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चला रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर हथियापुर क्रासिंग के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सोनी जाटव पुत्र अमर सिंह निवासी लुखुरपुरा, सुजरई नशरतपुर देहात थाना कुरावली जनपद मैनपुरी बताया। तलाशी में उसके पास से एक 315 बोर तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। आरोपी पर तीन मुकदमे पहले से दर्ज है।