एक बीमार माँ की गुहार मुख्यमंत्री जी मेरे बेटे को मेरे पास भेज दो, जिससे मेरी जान बच जाए

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। एक बीमार माँ ने मुख्यमंत्री लिखित प्रार्थना पत्र भेज कर गुहार लगाई है कि मैं बीमार हू, मेरी देखभाल करने वाला मेरा इकलौता पुत्र हैं वह भी मेरे घर से 500 किलो मीटर दूर सिचाई विभाग मे चालक के पद पर कार्यरत हैं जिसका स्थांतरं मेरे ग्रह जनपद कर दिया जाये, जिससे मेरी देखभाल हो सके,

जनपद उन्नाव के शुक्लागंज नेहरू नगर सकेटपुरी निवासी पीड़िता मंजू देवी ने मुख्यमंत्री को भेजे प्रार्थना पत्र में दर्शाया कि मैं शारीरिक रुप से बहुत कमजोर हूं, और चलने फिरने में लाचार हूं। मेरा कानपुर स्थित एक अस्पताल से इलाज चल रहा है। मेरी देखभाल करने वालो मेरा इकलौता पुत्र है। वह सिंचाई विभाग के नलकूप खण्ड (प0) जिला बागपत के द्वितीय डिविजन बड़ौत में नलकूप चालक पद पर कार्यरत है। वह देखभाल के लिए समय पर नहीं आ पाता है।बीमार और लाचार मां ने गुहार लगायी है कि अंतिम समय में मेरे पुत्र को देखभाल के लिए मेरे पास भेजने की कृपा करें। मेरी दयनीय दशा देखकर मेरे गृह जनपद उन्नाव में स्थानांतरण कर दिया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *