फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्थानीय निकाय चुनाव नामांकन के तीसरे दिन सदर विधानसभा सीट से दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किये। वहीं दो प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे। कायमगंज अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी ने दो सेटो में पर्चा खरीदा। इसी तरीके से नगर पंचायत कमालगंज अध्यक्ष पद के लिए तीन, शमशाबाद के लिए पांच, नगर पंचायत कम्पिल के लिए सर्वाधिक 12, नगर पंचायम मोहम्मदाबाद अध्यक्ष पद के लिए 8, नवाबगंज के लिए 5 सकिंसा बसंतपुर के लिए 5, खिमसेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे। बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए कुल 47 पर्चे खरीदे गये। वहीं सभासद पद के लिए 264 पर्चे खरीदे गये। नगर पालिकाओं व नगर पंचातों में अब तक 68 लोग सदस्य पद के लिए नामांकन कर चुके है। विधानसभा सदर सभासद पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। वहीं नगर पालिका कायमगंज सभासद पद के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। शमशाबाद नगर पंचायत सभासद पद के लिए 13, कम्पिल के लिए 7, मोहम्मदाबाद के लिए 2 , नवाबगंज के लिए 18, संकिसा बसंतपुर के लिए 1 व खिमसेपुर के लिए 3 नामांकन सभासद पद के लिए किये गये। सदर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 103 पर्चे बिके है। वहीं कायमगंज के लिए 14 कमालगंज 28, शमशाबाद 36, कम्पिल 13 मोहम्मदाबाद 19, नवाबगंज 38, संकिसा बसंतपुर 22, खिमसेपुर के लिए 11कुल 284 नामांकन पत्र बिके है। सभी जगह से पिछले तीन दिनों में 68 नामांकन कराये गये है। विधानसभा सदर से अध्यक्ष पद के लिए समिता व निशा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल किया।