पुलिस के हाथ पैर फूले, एडीएम भी मौके पर रहे मौजूद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र वनखडिय़ा जेएनवी रोड की रहने वाली महिला दीक्षा अपने पति, सास के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची। दीक्षा ने बताया की वह पिछले दो वर्षो से यहां रह रही है कई बार जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक व 1090 पर शिकयत कर चुकी है। जिस पर कोई कार्यवाही न होने पर आज पुन: हम लोग जिला अधिकारी से मिलने आये है। पुलिस को जानकारी हुई की दीक्षा अपने साथ पट्रोल लेकर आई और आत्मदहा करेगी। जिस पर प्रशाशन के हाथ पैर फूल गये। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रक्षा सिंह ने पैट्रोल छिनने का काफी प्रयास किया। मौके पर पहुंचे अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने परिवार को काफी समझाने का प्रयास किया। जिस पर दीक्षा ने बताया की उसके फोन पर कोई आपत्ति जनक मैसिज भेजता है। जिस पर एडीएम ने कोतवाल फतेहगढ़ से कहा कि जांच कर कार्यवाही करें।