फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हंसी मजाक से नाराज हुए युवक ने परिजनों के साथ मिलकर किशोर की सोते समय दबोचकर पिटाई कर दी। चीखने चिल्लाने पर पहुंचे परिजनों को देख उपरोक्त लोग जानमाल की धमकी देकर भाग गये। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की हैे।
जानकारी के अनुसार महिला नीलम पत्नी मनोज निवासी.तुर्क ललैया थाना व तहसील कायमगंज की निवासिनी है। दिनांक 14 मार्च को शाम के समय पीडि़ता व देवरानी के पुत्र मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम चला रहे थे, तभी पडोस में रहने सुमित पुत्र सतीश उर्फ डिम्पल वहां आ गया और हंसी मजाक करने लगा। हंसी मजाक के दौरान वह खुन्नश मान गया और अपने परिजनों से जाकर शिकायत की। जिस पर सुमित के परिजनों व पीडि़ता के परिजनों में कहासुनी हो गयी थी। जिस पर ग्रामीणों द्वारा समझाने पर मामला शान्त हो गया था, लेकिन रविवार को सुबह लगभग 5.30 बजे जब पीडि़ता का पुत्र अनीश (17) वर्ष अपने घर की छत पर सो रहा था, तभी आशीष, अमित पुत्रगण अभिनन्दन कठेरिया उर्फ कल्लू, सुमित पुत्र सतीश उर्फ डिम्पल व सतीश ने आकर जाति सूचक गंदी-गंदी गाली-गलौज की और अनीश को दबोच लिया व लात-घूसों व डण्डों से बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान उक्त लोगों ने हंसिया से अनीश की गर्दन पर प्रहार किया। जिससे वह बाल-बाल बच गया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर पीडि़ता व उसके परिजन छत की ओर दौड़े। इसी दौरान उक्त लोग धमकी देते हुए मौके से भाग गये। उक्त लोग अनीश का मोबाइल फोन भी छीन ले गये हैं। जिसमें एयरटेल कम्पनी की सिम नम्बर 9170655854 पड़ी है। यदि भविष्य में पीडि़ता व उसके परिजनों के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उक्त लोग ही जिम्मेदार होंगे। मारपीट में अनीश के सिर व शरीर में चोटें आई हैं। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।
हंसी मजाक करने पर नाराज हुए युवक ने किशोर को पीटा
