भाई ने लगाया मारने पीटने का आरोप, दी तहरीर
चुनार, समृद्धि न्यूज़। कोतवाली क्षेत्र के शक्तेशगढ़ चौकी अंतर्गत पहाड़ पर पार्टी करने शुभम यादव 27 पुत्र अशोक यादव निवासी मोहल्ला टेढ़ी नीम थाना चुनार ने अपने पांच दोस्त मोनू यादव, आलम, नीशाद व अन्य के साथ पार्टी किया उसके बाद शुभम पत्थर पर गिर गया और सर मे चोट लग गई । रात्रि घर आकर तबीयत खराब होने लगी तुरंत उसे परिजनों ने वाराणसी एपेक्स हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर ने शुभम को मृत घोषित कर दिया।मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। ड्राइवरी करता था। भाई मनीष ने चुनार थाने पर तहरीर दे कर आरोप लगाया कि मेरे भाई को मारा पीटा गया है जिससे उसकी मौत हुई है। कस्बा चौक इंचार्ज उदय उदय नारायण मौर्य ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।