एएसपी व सीओ ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात मक्के के खेत की रखवाली कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह, सीओ अरुण कुमार, कोतवाल मनोज भाटी व फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किये। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बहादुर निवासी 24 वर्षीय सनोज उर्फ मटरू पुत्र रामरतन बीती रात अपने खेत में मक्के की फसल की रखवाली कर रहा था। पास के खेत में ही सनोज का चचेरा भाई अमित भी मक्के की खेत की रखवाली कर रहा था। बीती रात लगभग 12:30 बजे अमित गाय को भगाने गया और उसने सनोज को आवाज लगाई, लेकिन कोई आवाज ना आने से उसने खेत में बनी मचान पर जाकर टार्च लगाकर देखा तो सनोज खून से लथपथ पड़ा था। उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मामले की सूचना अमित ने सनोज के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक की माँ गीता देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सनोज के पिता राम रतन खेती का कार्य करते हैं। सनोज 5 भाइयों मे तीसरे नंबर का था। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह, सीओ अरुण कुमार, कोतवाल मनोज भाटी व फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तफ्तीश की। मृतक के पिता रामरतन ने पुलिस को हत्या की तहरीर दी। उपनिरीक्षक अमित कुमार गुप्ता ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मक्के की रखवाली कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या
